सक्ती. चंद्रपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 3240 रुपयें एवं 52 ताशपत्ती को जब्त किया है.
दरअसल, चंद्रपुर पुलिस देहात भ्रमण पर निकली हुई थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शशीपुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जुआ खेल रहे लक्ष्मी देवांगन, अनिल महंत, अशोक पटेल, जय कुमार बघेल, कोमल चंद पटेल, चन्द्रकांत भास्कर, राजेश पटेल को पकड़ा और 3240 रूपये, 52 ताशपत्ती को जब्त किया है.
पुलिस ने सातों जुआरियों को गिरफ्तार कर सार्वजनिक जुआ एक्ट की धारा 13 तहत कार्रवाई की है.