सक्ती. डभरा ब्लॉक के ठाकुरपाली गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत 1 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन किया गया, जिसमे चंद्रपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विवेक सोमू यादव शामिल हुए.
यहां विवेक सोमू यादव ने कहा कि ठाकुरपाली गांव में पानी टंकी बनने से निश्चित ही ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो पायेगा.
इस बीच प्रदेश महासचिव दीनानाथ श्रीवास, प्रवक्ता एमआर यादव, घसियाराम सिदार, हीरालाल यादव, सुरेश साहू, पीतरु चंद्रा, भोला पटेल, चंद्रसेन श्रीवास ठाकुरपाली गांव की सरपंच परमेश्वरी बाई सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.