JanjgirChampa Arrest : छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला, 47 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 47 वर्षीय आरोपी संतोष धृतलहरे को तरौद गांव से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष धृतलहरे को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



दरअसल, अकलतरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तरौद गांव के रहने वाले संतोष धृतलहरे ने उसके साथ छेड़छाड़ की है और उसे जान से मारने की धमकी दी है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 क, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष धृतलहरे के घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!