जांजगीर चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के सुकली गांव की एक दंपति ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं पति की हालत गंभीर है, जिसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम श्रद्धा राठौर, ग्राम सुकली है. मृतका का मायका ग्राम सरखों है, वहीं उसका पति विजेंद्र राठौर जांजगीर में अंडा का थोक व्यवसायी बताया जा रहा है. फिलहाल, घटना की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/RGZ3EGacA4w”]