चंद्रपुर. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल सागौन की लकड़ी चंद्रपुर से भेजी जाएगी।
उन्होंने यहां आज शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लारपुर डिपो से सागौन की लकड़ी की खेप अयोध्या भेजते समय 29 या 30 मार्च को बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।
राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री मुनगंटीवार ने लोगों से राम मंदिर निर्माण में चंद्रपुर के योगदान के मौके पर आयोजित रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।