Gold Price: बड़ी खुशखबरी, सिर्फ 41,000 में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड! कीमतों में आई जोरदार गिरावट

Gold Price Down: सोना-चांदी (Gold-Silver Price) खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. हफ्ते भर में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में जोरदार गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद में गोल्ड का भाव 55,000 के करीब आ गया है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी एक हफ्ते में 2500 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आइए चेक करें आज बाजार में गोल्ड का क्या भाव है-



 

 

 

सस्ता हो गया है सोना

ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 6 मार्च को गोल्ड का भाव 56,108 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. वहीं, 11 मार्च को गोल्ड का भाव 55,669 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. इस हिसाब से देखे तो गोल्ड की कीमतों में पूरे हफ्ते में 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

2500 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी

वेबसाइट के मुताबिक, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. 6 मार्च को चांदी का भाव 64,293 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के लेवल पर था. वहीं, 11 मार्च को चांदी का भाव 61,791 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गए हैं. इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 2,502 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

41,000 में मिल रहा सोना

आपको बता दें सोना कैरेट के हिसाब से मिलता है. आप बाजार में 18 कैरेट से लेकर के 22, 23 और 24 कैरेट तक का गोल्ड खरीद सकते हैं. 18 कैरेट गोल्ड का भाव इस समय 41,752 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

 

 

 

गोल्ड ईटीएफ में हुई निकासी

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) से बीते तीन महीनों में हुई निकासी के बाद फरवरी में निवेशकों ने इसमें शुद्ध रूप से 165 करोड़ रुपये डाले हैं. इसकी मुख्य वजह कीमती धातु के दामों में आई मामूली गिरावट है.

error: Content is protected !!