JanjgirChampa DeadBody : तालाब में 16 साल के लड़के की लाश मिली, 12 मार्च से लापता था, मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड 1 के लिंगेश्वर महादेव मंदिर के तालाब में 16 साल के लड़के की लाश मिली है. वह 12 मार्च से लापता था. सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर रही है. इसके बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा.



दरअसल, रामू धीवर का 16 वर्षीय बेटा उपकार उर्फ ऋतुराज धीवर, 12 मार्च को लापता हो गया. आज घर से 2 सौ मीटर में स्थित तालाब में लड़के की लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले में जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. फिलहाल, अभी मर्ग कायम किया गया है और मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!