खेसारी लाल का हुआ बुरा हाल, अपनों ने किया अत्याचार! रोते- बिलखते हुए बोले- ‘पागले बनादी राम जी’

शत्रुघ्न कुमार यादव जिन्हें पेशेवर रूप से खेसारी लाल यादव के नाम से जाना जाता है. वे एक भोजपुरी अभिनेता, सिंगर, डांसर और एक म़डल के रूप में काम करते हैं. खेसारी एक बॉलीवुड फिल्म सहित 70 से अधिक फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. साथ ही अब तक वे 5000 से अधिक गीतों में गायक के रूप में प्रदर्शन कर चुके हैं. भोजपुरी के अलावा उन्होंने हिंदी और हरियाणवी भाषाओं के गानों में भी परफोर्म किया है. बिहार के छपरा में जन्मे, यादव ने 2000 के दशक के अंत में अपना गायन कैरियर शुरू किया. 2011 में साजन चले ससुराल में प्रदर्शित होने के बाद से वे एक लोकप्रिय हीरो बने. आज अभिनेता अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन के आने से पहले वे अपने फैंस को एक तोहफा दे चुके हैं.



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

दरअसल, खेसारी लाल ने अपने बर्थडे 15 मार्च से एक दिन पहले ही एक नया सॉन्ग रिलीज किया, जिस पर उनके चाहने वाले खूब प्यार लुटा रहे हैं. उन्होंने 14 मार्च को पागले बना दी राम जी रिलीज किया है जिसे 24 घंटे के भीतर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसमें अभिनेता एक ऐसी परिस्थिति का सामना करते हैं जिसमें उन्हीं के अपने उन्हें बांधकर मारते हैं. हिट मशीन का ये गाना देख आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वीडियो में अभिनेता बेहद ही दयनीय स्थिति का सामना करते दिखते हैं. इस गाने में अभिनेता का दिल दर्द से कराहता है, वे छटपटा रहे हैं. आंखों से लगातार आंसू बह रहे है और वे दुख में वे राम पर पागल बनाने की बात कर रहे हैं. उनकी ऐसी हालत देख आपका दिल भी भावुक हो जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) की मां जहां अपने बेटे के पागलपन में भी उससे प्यार करती हैं, उनकी ममता जरा भी कम नहीं होती. जबकि पिता और बाकी लोग उनके दुश्मन बन गए हैं. वे लोगों के अत्याचार सहते दिख रहे है और भगवान से अपने दुखों की शिकायत कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव लंबे बालों में बेहद डरावने लग रहे हैं.

. प्यार से बिछड़कर उन्हें लोगों के दिए गम और मार भी कम लग रहे हैं. उनका ये दर्द भरा सॉन्ग Wave Music पर रिलीज हुआ है जो फरिश्ता फिल्म का है. गाने के लिरिक्स सनी किशन ने लिखे हैं और कृष्ण बेदर्दी इसके म्यूजिक डायरेक्टर है जबकि शिशिर पांडे ने इसे म्यूजिक दिया है. गाने में खेसारी की सिंगिंग और एक्टिंग शानदार है, साथ ही इसका पिक्चराइजेशन भी गजब का है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!