ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में शिक्षक उन्मुखीकरण सेमीनार आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में शिक्षक उन्मुखीकरण सेमीनार का आयोजन स्कूल प्रबंध समिती के चेयरमेन श्री आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों का तिलक, बैच लगाकर व पुप्प गुच्छ से स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षिका सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम अतिथिगण गगन अवस्थी प्रख्यात मोटीवेटर, मनौविज्ञानिक, कैरियर काउंसलर, विवेक जोगलेकर मोटीवेटर काउन्सलर, एवं श्रीमती अनिता सिंह शिक्षिका तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के सानिध्य में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।



इसे भी पढ़े -  Janjgir FIR : मुख्य मार्ग पर साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम करने के मामले में कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप, बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य, सरपंच समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया

इस सेमीनार के मुख्य विषय कौशल, व्यवहार, लक्ष्य निर्धारण, स्मरण शक्ति में वृध्दि, समय प्रबंधन, दूरदर्शिता, कुशल वाकपटुता, दिशा निर्धारण एवं अन्य जीवन में प्राप्त सफलताओं पर बहुत ही सहज व सरल रूप से शिक्षिक व शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया। विवेक जोगलेकर ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वैल्यूज स्टेटमेंट की जानकारी से अवगत कराया गया एवं शिक्षिका डॉ अनिता सिंह के द्वारा नवीन शिक्षा पद्धति से विद्याथियों को किस प्रकार से शिक्षा दिया जा सकता है उसे विस्तार पूर्वक समझाया गया उन्होनें कहा प्रारंभिक शिक्षा में मात्र भाषा की महत्ता व रटने के बजाये समझने पर बल देना चाहिये और हर दिन नई कविता या कहानी के साथ कक्षा में विषय की शुरूवात किया जाये।

इसे भी पढ़े -  Sakti Bike Thief : हसौद में नास्ता करने गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, केस दर्ज

गगन अवस्थी के द्वारा व्यक्त्तिव कौशल से संबंधित प्रश्नोत्तरी किया गया। इस सेमिनार में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जाँजगीर के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शॉल, भेंट व श्रीमद् भागवत गीता भेट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकाओ व समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

Related posts:

error: Content is protected !!