संजय दत्त को हटा माधुरी दीक्षि‍त के हीरो बने ऋषि कपूर, बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्‍म, लोगों ने कहा ‘मनहूस जोड़ी’

मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में दी हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब भी ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित साथ आए, ये जोड़ी पर्दे पर सफल फ‍िल्‍म नहीं दे पाई. इतना ही नहीं, ऋषि कपूर ने तो सालों बाद माधुरी से इसके ल‍िए माफी भी मांगी थी. इन दोनों की आखिरी फ‍िल्‍म थी ‘प्रेम ग्रंथ’ (Prem Granth), लेकिन इस फिल्‍म की पहली पसंद ऋषि नहीं, बल्‍कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) थे. ये दौर तब था, जब माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी एक-साथ धमाल मचा रही थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये फ‍िल्‍म सुपरफ्लॉप हुई और ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षि‍त पर लग गया ‘मनहूस जोड़ी’ का ठप्‍पा.



 

 

संजय दत्त थे ‘प्रेम ग्रंथ’ के हीरो

ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित स्‍टारर फिल्‍म ‘प्रेम ग्रंथ’ में ऋषि कपूर ने संजय दत्त को र‍िप्‍लेस क‍िया था. इस फिल्‍म की पहली पसंद संज्‍जू बाबा थे. जैसे ही इस फिल्‍म यानी संजय और माधुरी के नाम की घोषणा हुई इस‍ फिल्‍म के लिए चर्चाएं गर्म हो गई. राज कपूर के बेटे और सुनील दत्त के बेटे के साथ आकर एक फिल्‍म बनाने को लेकर खूब बातें होने लगीं. इस फिल्‍म का न‍िर्देशन राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर कर रहे थे. लेकिन तभी 1993 में फिल्‍म के लीड हीरो संजय दत्त को मुंबई ब्‍लास्‍ट के मामले में ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया. हालांकि इसी साल के आखिर में संजय छूट भी गए और अपनी बची हुई फिल्‍मों की शूटिंग पूरी करने लगे पर उन्‍हें नई फिल्‍में शुरू करने की इजाजत नहीं म‍िली थी. ऐसे में आर.के. बैनर के सामने फिर से लीड हीरो को लेकर सवाल खड़ा हो गया.

 

 

ऋषि और माधुरी की दूसरी फिल्‍म

रणधीर कपूर चाहते थे कि ‘प्रेम ग्रंथ’ में लीड रोल भी राजीव ही निभाएं, लेकिन राजीव जो न‍िर्देशन कर रहे थे वो दोहरी भूम‍िका के लिए तैयार नहीं थे. उन्‍होंन ऋषि कपूर को इस फिल्‍म के लिए ल‍िया. इस तरह दूसरी बार माधुरी और ऋषि कपूर की जोड़ी साथ आई, लेकिन ये फिल्‍म भी बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साब‍ित हुई. इस फिल्‍म के फ्लॉप होने ने इस बात को उस दौर में और भी गहरा कर द‍िया क‍ि ‘माधुरी और ऋषि कपूर की जोड़ी मनहूस है.’

 

 

सालों बाद अपने एक ट्वीट में खुद ऋषि कपूर ने भी कहा था, ‘एक बात कुबूल करना चाहता हूं. (माधुरी) अकेली को-स्‍टार (तीन बार ट्राई क‍िया) ज‍िनके साथ मैं एक भी सफल फिल्‍म नहीं कर पाया. क्‍या शानदार को-स्‍टार थीं. सॉरी माधुरी.’

 

 

ऋषि कपूर ने 2015 में ये ट्वीट क‍िया था. आपको बता दें कि इस जोड़ी ने तीन फिल्‍मों में साथ काम क‍िया था. ये फिल्‍में थीं साल 1993 में आई ‘साह‍िबान’, 1995 में आई ‘याराना’ और ‘1996 में आई ‘प्रेम ग्रंथ’. हालांकि ‘याराना’ का गाना ‘मेरा प‍िया घर आया’ जबरदस्‍त ह‍िट हुआ था और इस फिल्‍म के ल‍िए माधुरी को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी म‍िला था.

error: Content is protected !!