JanjgirChama Accident : स्कूटी सवार दो लोग अनियंत्रित होकर गिरे, एक व्यक्ति का टूटा पैर, दूसरे को आई चोट, अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव की बड़ी नहर के पास स्कूटी सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गए हैं. घटना में एक व्यक्ति का पैर टूट गया है, वहीं दूसरा व्यक्ति भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को अकलतरा के समाज सेवक जनसेवा फाउंडेशन के प्रशांत सिंह सेंगर, छोटू कश्यप और ईश्वरी साहू ने 108 की मदद से अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से एक व्यक्ति को बिलासपुर रेफर किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

मिली जानकारी के अनुसार, दो व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर अमरताल से अकलतरा की ओर जा रहे थे. तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गिर पड़े. घटना में एक व्यक्ति का पैर टूट गया है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज अकलतरा के अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!