Munmun Dutta Life Journey: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक की शौकीन हैं ‘बबीता जी’, जानें- उनके बारे में खास कुछ बातें

जेठालाल के दिल पर राज करने वाली बबीता साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी थी. उस समय से इस शो में अभी तक बरकरार है मुनमुन. मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सितंबर 1987 को दुर्गापुर बंगाल में हुआ था.



 

मुनमुन जब छोटी थी तभी से उन्हें एक्टिंग का शौक था. जब उन्होंने कॉलेज जाना शुरू किया तब वह मॉडलिंग करने लगी थी. इसी दौरान 2004 में मुनमुन को पहला ब्रेक मिला.

 

मुनमुन के माता-पिता सिंगर थे, लेकिन 2018 में उनके पिता की मौत हो गई. वो मुम्बई में अपनी मां के साथ रहती हैं.

 

साल 2005 में मुम्बई एक्सप्रेस से उन्हें पहला ब्रेक मिला.साल 2008 उनके लिए काफी खास साबित हुआ. इसी समय उन्हें कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का रोल करने का मौका मिला था.

 

मुनमुन दत्ता ने हाल ही में मुंबई में आलीशान फ्लैट खरीदा है. मुनमुन के पास इनोवा क्रिस्टा कार भी है जिसकी कीमत 23.33 लाख है.

 

 

मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साथ ही वह अपने फैंस के लिए अक्सर फोटो शेयर किया करती हैं.

error: Content is protected !!