‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ कि फेमस एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, फैंस से कहा ‘मेरे लिए दुआ करना‘

नई दिल्ली. हर घर में अपनी खास पहचान बनाने वाले टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ आज हर किसी की पसंद बन गई है। इस शो में अक्षरा की मां का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री लता सभरवाल ने आज हर घर में अपनी खास पहचान बना ली है। लता सभरवाल इससे पहले भी कई टीवी शो में नजर आ चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। इसी बीच लता सभरवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लता की हालत इन दिनों ठीक नहीं है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है। जिसके बाद पूरे मनोरंजन जगत में हड़कंप मच गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गले में गांठ बन गई है और अगर इसका इलाज समय पर नहीं कराया गया ता उनका आवाज हमेशा के लिए जा सकती है। उन्होंने बताया कि अभी कम से कम एक हफ्ते तक एक्ट्रेस को पूरी तरीके से न बोलने की सलाह दी गई है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अभी तो यह शुरुआती स्टेज में है, लेकिन आगे जाकर गंभीर समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!