नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी वाली फिल्म ‘साजन’ में इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में माधुरी दीक्षित, सलमान के अलावा संजय दत्त भी नजर आए थे. इस फिल्म का संगीत लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा था. फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार’ तो आज भी लोग की जुबां पर चढ़ा रहता है. इस गाने के बनने की कहानी काफी दिलचस्प है.
इस फिल्म की कहानी, किरदार और गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म का संगीत नदीम-श्रवण ने दिया था. फिल्म के गाने साल 1991 में लोगों की जुबां पर चढ़े हुए थे. लेकिन फिल्म का एक गाना…..’देखा है पहला बार साजन की आंखों में प्यार….’ आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. इस फिल्म के इस गाने को बनाने के पीछे एक बड़ा ही मजेदार किस्सा है. फिल्म के संगीतकार श्रवण राठौर ने बताया था कि कैसे ये गाना उन्होंने बिना सोचे समझे ही बना दिया था. वो भी दो विदेशी बालाओं को देखकर.
हंसी मजाक में बनाया था टाइटल ट्रैक
अपने एक इंटरव्यू में खुद श्रवण ने बताया कि, ‘बात साल 1990 के 31 दिसंबर की रात की है. मैं और नदीम एक न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे. हम दोनों पब में बैठे थे. वहां दो विदेशी लड़कियां आईं और हमारे पास आकर हमें देखने लगीं. उसी वक्त नदीम उठकर उनके पास गए और उनसे बातें करना शुरू कर दिया. वो लड़किया भी हमसे बात करती रहीं और उनकी नजरें हमसे टकरा गईं और उसी वक्त नदीम के दिमाग में ये इस गाने की लाइन आई, उन्हें देखते ही उन्होंने ये गुनगुनाया देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार बस फिर क्या हमें ये गाना मिल गया और फिर इस तरह पूरा गाना बन गया’.
गाने को मिली थी खूब वाहवाही
30 अगस्त 1991 को रिली हुई इस फिल्म ने उम्मीद और सोच से भी ज्यादा कमाई की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. उस दौर में इस फिल्म के गाने हर तरफ सुनने को मिल जाते थे. लेकिन एक गाना खासतौर पर सुनने को मिलता था. वो था फिल्म का टाइटल ट्रैक “देखा है पहली बार ” इस गाने ने उस समय खूब लोकप्रियता हासिल की थी. फिल्म की कहानी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म का लव ट्राएंगल जो उस समय की कहानियों के हिसाब से बिल्कुल अलग था, लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म में सलमान और माधुरी की केमिस्ट्री ने तो लोगों का दिल जीत लिया था.
बता दें कि फिल्म ‘साजन’ अपने सदाबहार गानों की वजह से भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. इस फिल्म के कई दिलचस्प किस्से आज भी सुनने को मिल ही जाते हैं. साजन उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म के लिए सलमान, संजय और माधूरी दीक्षित ने खूब मेहनत की थी. उनकी मेहनत इस फिल्म की सफलता का राज थी. इस फिल्म के बाद सलमान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.