सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं ‘प्रेम रोग’ की ‘मनोरमा’, मासूमियत से बनाया था दीवाना, अब बना ली है लाइमलाइट से दूरी

ऋषि कपूर की फिल्म ‘प्रेम रोग’ तो आपको याद ही होगी. ये फिल्म अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म का गाना ‘ये गलियां ये चौबारा’ आज भी हर शादी-ब्याह में जरूर बजता है. इस गाने से एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. ‘प्रेम रोग’ में ‘मनोरमा’ का किरदार अदा कर इस एक्ट्रेस ने ऑडियंस के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी थी.



 

 

पद्मिनी कोल्हापुरे ने महज 7 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. इस एक्ट्रेस ने फिल्म ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ में भी एक छोटा सा किरदार अदा किया था.

 

 

 

पद्मिनी कोल्हापुरे अपनी गंभीर अदाकारी के लिए मशहूर थीं. ये एक्ट्रेस किसी भी किरदार में जान डाल सकती थीं. फिल्म ‘प्रेम रोग’ में एक विधवा का किरदार अदा कर इस एक्ट्रेस ने सबका दिल जीत लिया था. ‘प्रेम रोग’ में पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.

 

 

पद्मिनी कोल्हापुरे ने यूं तो अपने करियर के दौरान कई फिल्में की हैं, लेकिन आज भी उन्हें फिल्म ‘प्रेम रोग’ के लिए याद किया जाता है.

 

 

फिल्मों से दूर हो चुकीं पद्मिनी कोल्हापुरे का लुक अब काफी बदल चुका है. अपनी सादगी के लिए मशहूर ये एक्ट्रेस 57 की उम्र में भी काफी फिट हैं.
एक वक्त पर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रहीं पद्मिनी कोल्हापुरे आज भले ही फिल्मों से पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर ये एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं.

 

 

 

वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं. ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती हैं. बता दें, पद्मिनी कोल्हापुरे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मौसी हैं.

 

 

पद्मिनी कोल्हापुरे के आज भी लाखों दीवाने हैं जो एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इन दिनों ये एक्ट्रेस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट नजर आती हैं.

error: Content is protected !!