जिला मुख्यालय में पिकअप पॉइंट की विभिन्न अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में लाकडाउन में फंसे हुए जिले के लोगों के वापस आने के पर जिला मुख्यालय जांजगीर के मिनी स्टेडियम पेंड्रीभाटा को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। पिकअप पॉइंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार वन मंडलाधिकारी जे.के. उपाध्याय को पिकअप पॉइंट पर बैरिकेडिंग व्यवस्था के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे पिकअप पॉइंट पर मेडिकल टीम उपलब्ध कराएंगे । पीडब्ल्यूडी के ईई वायके गोपाल बेरिकेटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे । यांत्रिकी एवं प्रबंधन के एसडीओ निराला प्रकाश व्यवस्था व्यवस्था और मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज सिंह पेयजल एवं टेंट की व्यवस्था करवायेगें।



error: Content is protected !!