Sakti Big News : गन्ना रस मशीन में फंसा युवक का हाथ, गंभीर रूप से घायल हुआ युवक, ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से मशीन को काटकर निकाला गया युवक का हाथ, इलाज के लिए ले जाया गया CHC जैजैपुर

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के हसौद में गन्ना रस मशीन में युवक का हाथ फंस गया, जिसे ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से मशीन को काटकर युवक के हाथ को निकला गया है और 112 की मदद से इलाज के लिए सीएचसी जैजैपुर ले जाया गया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसौद के राकेश पटेल की हसौद के बजरंग चौक के पास गन्ने रस की दुकान है. राकेश पटेल, गन्ने का रस निकाल रहा था, इसी दौरान उसका हाथ मशीन में फंस गया और राकेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : मालखरौदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ एक्ट के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 55 लीटर महुआ शराब, तलवार, 2 चाकू और 2 बाइक को किया जब्त

सूचना मिलते ही डायलब112 की टीम आरक्षक रंजीत जांगड़े और ड्राइवर तुलेश्वर जायसवाल मौके पर पहुंचे, फिर ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से मशीन को काटकर राकेश पटेल के हाथ को बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिया सीएचसी जैजैपुर ले जाया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : मधुवा गांव के सब स्टेशन में घुसकर ऑपरेटर से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला, शासकीय समान को क्षति पहुंचाने का किया गया प्रयास, सरपंच, उपसरपंच और पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज

error: Content is protected !!