Sakti Thief : घर की दीवार तोड़कर 25 बकरा-बकरी एवं मोबाईल की हुई चोरी, जांच में जुटी सक्ती पुलिस

सक्ती. सक्ती के नंदौरकला गांव में रात्रि के समय घर के दीवाल को तोड़कर 25 बकरा-बकरी एवं मोबाईल की चोरी हुई है. मामला दर्ज कर सक्ती पुलिस जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, नंदौरकला गांव के अजय कुमार राव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि के समय घर की दीवार को तोड़कर अंदर रखे 25 बकरा-बकरी एवं मोबाईल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले गया है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih FIR : बड़गड़ी गांव में उपसरपंच को समझाना पड़ा मंहगा, युवक ने उपसरपंच से गाली-गलौज कर की मारपीट, बम्हनीडीह थाना में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!