JanjgirChampa Fire : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दहशत का रहा माहौल, बम्हनीडीह विद्युत मंडल को दी गई जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के बाजार चौक में लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद लोगों में दहशत रही और मार्ग में आने-जाने वाले लोग डरे रहे. ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी विद्युत मंडल को दी गई है.



मिली जानकारी के अनुसार, बम्हनीडीह के बाजार चौक, ग्राम पंचायत के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी उठी और धीरे धीरे से वह भीषण आग में तब्दील हो गई. भीषण आग लगने से रास्ते में आने-जाने वाले लोग डरे रहे. फ़िलहाल, आसपास क्षेत्र में बिजली गुल है और विद्युत मंडल को लोगों ने सूचना दी है, लेकिन ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!