मुंबई: साल 1980 में फिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ रिलीज होते ही पूरे भारत में ‘आप जैसे कोई..’ गाने की चर्चा होने लगी थी. इस गाने को गाने वाली नाजिया हसन (Nazia Hassan) तो इसे गाने के बाद भूल ही गई थीं, लेकिन जब हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) ने खुद उनके पैरेंट्स को फोन कर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने की जानकारी दी तो एक बार तो जैसे विश्वास ही नहीं हुआ. नाजिया की मां ने खुद अपनी बेटी के बॉलीवुड में एंट्री का दिलचस्प किस्सा सुनाया था.



एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नाजिया हसन यूं तो पाकिस्तान की थीं लेकिन उनकी फैमिली लंदन में रहती थी. नाजिया की मुनीजा बसीर हसन की जीनत अमान से दोस्ती थी. एक बार जीनत मुनीजा के घर आई थीं तो बेटी-बेटे के संगीत की दिलचस्पी से रुबरू हुईं लेकिन मुनीजा ने सोचा भी नहीं होगा 1 दिन उनकी बेटी अपने गाने की वजह से भारत में मशहूर हो जाएगी.
स्कूल यूनिफॉर्म में ही रिकॉर्ड करवाया था गाना
एक इंटरव्यू में नाजिया की मां मुनीजा बसीर हसन ने बताया था कि ‘एक दिन जीनत अमान का मुझे फोन आया और कहा कि प्रोड्यूसर फिरोज खान एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक नई आवाज की तलाश है. मुझे लगता है कि उन्हें नाजिया की आवाज पसंद आएगी. मेरे मना करने के बावजूद जीनत अमान ने जिद की तो मैंने सोचा कि हमारा परिवार थोड़ा परंपरावादी है, लेकिन इसके बारे में बात करती हूं. नाजिया स्कूल की यूनिफॉर्म में आधी छुट्टी के बाद रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गई, उन्होंने उसी समय वहां पर गाना रिकॉर्ड कराया, जिसके बोल थे ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए’ और फिर जो हुआ वह इतिहास है’.
राज कपूर ने खुद नाजिया के घर फोन कियाफिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ को संगीत कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी ने दिया था और फिल्म के बाकी गानें आशा भोसले, मोहम्मद रफी और दूसरे सिंगर्स ने गाए थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 1980 में बेस्ट सिंगर का पुरस्कार 15 साल की लड़की नाजिया हसन को मिला था. नाजिया हसन की मां ने बताया था कि ‘इस गाने को रिकॉर्ड करने के बाद नाजिया अपनी पढ़ाई में बिजी हो गई. उन्हें याद भी नहीं रहा था कि उन्होंने किसी भारतीय फिल्म में कोई गाना गाया है. फिल्म रिलीज हुई और गाना पॉपुलर हो गया. 1 दिन राज कपूर का फोन आया और उन्होंने कहा कि फिल्मफेयर कमेटी ने फैसला किया है कि इस साल की बेस्ट सिंगर का अवार्ड नाजिया को दिया जाए, तो क्या आप लोग यह अवार्ड लेने आ सकते हैं.’
नाजिया ने बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए
नाजिया को खुद राज कपूर के हाथों पुरस्कार मिला. बेहद खूबसूरत नाजिया से राज कपूर इस तरह प्रभावित हुए कि बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में उतारने का मन लिया. ब्लैंक चेक के साथ फिल्म का ऑफर दिया लेकिन नाजिया ने मना कर दिया. सिर्फ राज कपूर ही नहीं कई सफल प्रोडक्शन हाउस ने भी ऑफर दिया लेकिन नाजिया ने इनकार कर दिया. नाजिया की फैमिली में ग्लैमर वर्ल्ड को बुरा तो नहीं समझा जाता था लेकिन एजुकेशन के लिए ज्यादा मायने रखती थी. नाजिया ने अमेरिकी स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन से लॉ में डिग्री हासिल की.
नाजिया ने अपने भाई के साथ मिलकर कई एल्बम निकाले. वह गाना लिखती भी थीं. शादी की, एक बेटे की मां बनी, लेकिन अफसोस कैंसर की बीमारी से महज 35 साल की उम्र में साल 2000 में निधन हो गया.






