Khelo India : खेलो इंडिया योजना’ के तहत हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की मंजूरी मिली, 36 खिलाड़ियों के चयन के लिए हुआ ट्रायल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के टीसीएल कॉलेज परिसर में भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया योजना’ के तहत हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की मंजूरी मिली है. इसके तहत 18 बालक और 18 बालिका हॉकी खिलाड़ी का चयन किया जाना है. इसके लिए, खेलो इंडिया स्कीम के तहत खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुआ.



दरअसल, भारत सरकार के द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत हर जिले में 1 खेल को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है. जांजगीर-चाम्पा जिले में हॉकी के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा. इसके तहत, 18 बालक और 18 बालिका हॉकी खिलाड़ियों को 4 साल तक खास ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा में और निखार आ सके.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

आज खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुआ. इस वक्त खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी के साथ ही स्कूल और कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी भी मौजूद थे. यहां खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरह से खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके तहत खिलाड़ियों का खेलो इंडिया योजना के तहत चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

खेलो इंडिया स्कीम की खिलाड़ी भी तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि खेल को आगे बढ़ाने यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इससे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मिलने से काफी लाभ होगा. खिलाड़ियों को खेल सम्बन्धी सभी सुविधा मिलेगी तो खिलाडियों की प्रतिभा निखरकर आएगी.

error: Content is protected !!