JanjgirChampa Fake Note : घर में बनाते थे नकली नोट, बाजार में खपाते 2 युवक गिरफ्तार, 1 लाख 72 हजार 5 सौ के नकली नोट जब्त, पामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने नकली नोट के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और 1 लाख 72 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट को जब्त किया है. जब्त नकली नोट 5-5 सौ के हैं. पुलिस ने आरोपियों से कलर प्रिंटर, पेपर कटर, बाइक और मोबाइल को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी भिलौनी और डोंगाकोहरौद गांव के हैं, जिन्हें बाजार में नकली नोट खपाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

दरअसल, पुलिस को पता चला कि भिलौनी गांव के युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर, मेऊंभाठा के बस स्टैंड के पास नकली नोट रखा है और बाजार में खपाने के लिए घूम रहा है. इस पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर को 14 हजार नकली नोट के साथ पकड़ा. पुलिस ने उससे मोबाइल और बाइक भी जब्त किया. पूछताछ में उसने बताया कि डोंगाकोहरौद गांव के दोस्त रामसागर बंजारे के साथ अपने घर भिलौनी गांव में 5 सौ रुपये के नोट छापते थे और फिर बाजार में खपाते थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

पुलिस ने दोनों आरोपियों से 5 सौ के 345 नकली नोट जब्त किया है. इस तरह से पुलिस ने 1 लाख 72 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 489 क, ख, ग और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : दो थाना क्षेत्रों में लापता हुए थे 5 बच्चे, मच गया था हड़कम्प, फिर सकुशल मिले पांचों बच्चे

error: Content is protected !!