Sakti Thief : स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के घर से 5 लाख रूपये नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात की हुई चोरी, जांच में जुटी चन्द्रपुर पुलिस

सक्ती. चंद्रपुर थाना क्षेत्र के नवापारा (म) गांव में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के घर से 5 लाख रूपये नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही.



दरअसल, नवापारा (म) गांव निवासी रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी विजय कुमार नायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर में सिटकिनी लगाकर वह अपनी पत्नी के दांत का इलाज कराने रायगढ़ गया हुआ था.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

रायगढ़ से वापस आने के बाद देखा कि कमरे के दरवाजे में लगी सिटकिनी खुली हुई थी और अलमारी एवं अंदर लॉकर खुली हुई थी और उसमें रखे 5 लाख रूपये नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात को कोई चोरी करके ले गया था. रिपोर्ट पर पुलिस ने 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!