JanjgirChampa Complain : आरक्षक के द्वारा ऑनलाइन 500 रूपए का भुगतान लेने के बाद रसीद नहीं देने का मामला, BJYM ने की शिकायत, ASP ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में यातायात विभाग के आरक्षक के द्वारा ऑनलाइन 500 रूपए का भुगतान लेने के बाद रसीद नहीं देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर भाजपा जनता युवा मोर्चा ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है और यातायात विभाग के जवान के मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि SDOP मामले की जांच करेंगे, फिर जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

ज्ञापन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यातायात विभाग के आरक्षक ने तिलई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात चेकिंग के दौरान एक पिकअप चालक से ऑनलाइन अपने पर्सनल खाता में भुगतान लिया गया था और रसीद की कापी नहीं दी गई थी. गाड़ी मालिक अमर दुबे का कहना है कि आरक्षक भूपेंद्र कोसले के द्वारा चालक से हाथापाई भी की गई थी और पैसे कर मांग की गई थी. नगद नहीं होने के कारण उससे आनलाइन भुगतान उपने पर्सनल खाते में लिया गया और रसीद नहीं देने का आरोप गाड़ी मालिक ने उक्त आरक्षक पर लगाया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

यह सब जानकारी गाड़ी मालिक अमर दुबे सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड कर विरोध भी किया था. इसे लेकर भाजपा जनता युवा मोर्चा ने कार्रवाई की मांग एसपी से की है. उक्त यातायात आरक्षक भूपेंद्र कोसल को 10 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होने कि स्थिति में भाजयुमो नगर मंडल जांजगीर-नैला के द्वारा यातायात प्रभारी और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा.

error: Content is protected !!