बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा का लव ट्राइंगल हमेशा से फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है. कई बार इसे लेकर जया बच्चन और रेखा के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आती रही हैं. आज हम आपके लिए उस समय का किस्सा लेकर आए हैं जब जया बच्चन ने रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया था. हालांकि जब जया ने रेखा को डिनर के लिए बुलाया उस समय अमिताभ बच्चन वहां मौजूद नहीं थे. डिनर का आयोजन तब किया गया जब बिग बी शहर से बाहर थे.
इस निजी डिनर पार्टी में क्या हुआ ये तो साफ तौर पर कह पाना मुश्किल है लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि जब जया ने रेखा को रात के खाने पर बुलाने और इस पर चर्चा करने का फैसला किया. दरअसल, रेखा ने खुद इस मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मिसेज बच्चन ने उन्हें रात के खाने के लिए इनवाइट किया था और यह सोचकर कि कोई बहस होगी, वह बस तैयार हो गई. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
रेखा ने स्टारडस्ट को बताया था, “जया को रिश्ते से तब तक कोई आपत्ति नहीं थी जब तक वह सोचती थी कि उनका पति केवल प्रेम कर रहा है. जब उन्हें एहसास हुआ कि वह वास्तव में इमोशनल रूप से जुड़ा हुआ है, तभी ये उन्हें हर्ट करने लगा.” उन्होंने जारी रखा, “उन्होंने (जया ने) मुझे एक शाम खाने के लिए बुलाया और हालांकि हमने सब के बारे में बात की लेकिन उस दिन मेरे जाने से पहले उन्होंने मुझे यह बताना सुनिश्चित किया, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी’.”
https://www.instagram.com/p/B0BnTZvAvDg/?utm_source=ig_web_copy_link
अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की बात करें तो अमिताभ ने कभी इसके बारे में बात नहीं की और रेखा ने कभी भी इससे इनकार नहीं किया. इन सबके बीच, जया बच्चन शांत रहीं और इस मामले पर हमेशा चुप्पी और मर्यादा बनाए रखीं.