Kisaan School : विश्व पृथ्वी दिवस कल 22 अप्रेल को, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में बीज और मिट्टी पूजन कार्यक्रम का होगा आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. कल 22 अप्रैल, शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में सुबह 9 बजे विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर धान, सब्जी, फल और फूलों के बीजों का तथा मिट्टी पूजन किया जायेगा.



कार्यक्रम में नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली के प्रगतिशील युवा किसान एवं एग्रीकल्चर स्टूडेंट अभिषेक पाल समेत जिले के किसान शामिल होंगे, वहीं अक्ति तिहार के शुभ मुहूर्त पर किसान बीजों के पूजन पश्चात् बोआई का काम करेंगे. किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.

error: Content is protected !!