Janjgir Big News : जिला प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, परिजन को दी गई समझाइश, परसाहीबाना गांव का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जिले में प्रशासन ने एक बार फिर नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई है. अकलतरा क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजन को समझाइश दी. कल 22 अप्रेल को अक्ति के अवसर पर उसकी शादी होने वाली थी. इसी माह नाबालिग लड़की की शादी रुकवाने का यह चौथा मामला है.



दरअसल, महिला व बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण अधिकारी की टीम पुलिस के साथ पहुंची और लड़की के बारे में परिजन से पूछताछ की तो उसकी उम्र 16 वर्ष 2 माह निकली. इसके बाद, परिजन को बाल विवाह कानून और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया. इसके बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई. कल 22 अप्रेल को उसकी शादी होने वाली थी, जिसे प्रशासन के द्वारा रुकवाई गई है.

इसे भी पढ़े -  Aklatara Rape Arrest : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, विशाखापटनम से नाबालिग बालिका बरामद, बिलासपुर का रहने वाला है आरोपी

आपको बता दें, जिले में इससे पहले बम्हनीडीह ब्लॉक के पुछेली गांव पामगढ़ ब्लॉक के मेउं गांव और जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव में प्रशासन ने नाबालिग की शादी रुकवाई थी. जिले में इससे पहले भी कई नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 2 SI, 8 ASI और 4 आरक्षकों के तबादले, SP ने जारी किया आदेश, देखिए सूची...

error: Content is protected !!