जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कृषि विज्ञान केंद्र में अक्ति तिहार का आयोजन किया गया. यहां नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल पहुंचे और बोआई के लिए बीज छिड़ककर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर बड़ी संख्या में जिले भर के किसान मौजूद थे. यहां नेता प्रतिपक्ष ने कृषि विज्ञान केंद्र कृषि प्रक्षेत्र के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि किसानों के लिए अक्ति तिहार का बड़ा महत्व है. इस दिन से फसल लगाने की शुरुआत किसान करते हैं और अक्ति की तिथि बेहद शुभ मानी जाती है.