IPL 2023 के बीच RCB टीम से जुड़ेगा 7.75 करोड़ का ये गेंदबाज! 150 की स्पीड से बरपाता है कहर

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर189 रन बनाए। टीम की तरफ से फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।



इस बीच आरसीबी टीम को लेकर एक अपडेट सामने आया है। आरसीबी टीम के साथ एक घातक तेज गेंदबाज जल्द ही जुड़ सकता है, जो आने वाले मैच के लिए टीम के लिए बड़ा हथियार बन सकता है। इसके संकेत आरसीबी टीम ने हाल ही में दिया है।

दरअसल, आरसीबी टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड एंडी में चोट की वजह से जूझ रहे हैं और इस वजह से वह अभी तक आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सके है, लेकिन वह तेजी से रिकवर हो रहे है और जल्द ही वो आरसीबी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। हाल ही में आरसीबी टीम ने उनकी एक तस्वीर शेयर की हैं जिसके देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि जोश अब रुक नहीं सकते हैं।

150Kmph की रफ्तार से करते है गेंदबाजी
बता दें कि जोश हेजलवुड पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। उनके पास हर वो काबिलियत है जो शुरुआत से ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चित करने में काम आती है। आरसीबी टीम के पास पहले से ही मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे घातक गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में हेजलवुड के टीम में शामिल होने के बाद आरसीबी के तेज गेंदबाजी सेक्शन को मजबूती मिलेगी।

अगर बात करें जोश हेजलवुड के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 222 विकेट, वनडे में 108 और टी-20 में 58 विकेट हासिल किए है। आईपीएल में उन्होंने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल के इस ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा था

error: Content is protected !!