जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही नाला में बाइक सवार शख्स ने स्कूटी सवार छात्र को ठोकर मार दी है. मामले में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी के छात्र अभिजीत सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह गांव के एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी बाइक क्रमांक Cg-11-0483 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मार दी. बाइक की ठोकर से स्कूटी में सवार अभिजीत जमीन पर गिर पड़ा और घटना में उसे चोट आई है.
मामले में पुलिस ने बाइक के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.