800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी ये पैन इंडिया फिल्म, ट्रेलर देखकर पुष्पा और KGF को भूल जाओगे

मुंबई. मणिरत्नम की नई फिल्म पीएस 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी ज्यादा पंसद किया गया। पीएस वन को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। Ponniyin selvan ने भारत में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए थे। Ponniyin selvan ने दुनियाभर से 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। तमिलनाडु में फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

Ponniyin selvan का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल को रिलीज हो रहा है। पहले पार्ट कि तुलना दूसरा पार्ट काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। नंदिनी और आदित्य के बीच का जंग दूसरे पार्ट में भयंकर रुप लेने वाला है। राजा राजा चोल कैसे अपने सम्राज्य का विस्तार करेंगे। ये देखने वाली बात होगी। बाकि Ponniyin selvan 2 दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की ताकत रखती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!