Aishwarya Rai Salman Khan: करण जौहर ने जब अभिषेक बच्चन के सामने ऐश्वर्या राय से पूछा था सलमान खान से जुड़ा पर्सनल सवाल, ये था उनका का जवाब…

Koffee with Karan Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: बॉलीवुड सितारों को जितना उनकी फिल्मों और काम के लिए पसंद किया जाता है, उतनी ही दिलचस्पी लोगों को इन सितारों की पर्सनल लाइफ में होती है. बॉलीवुड स्टार्स के इंटरव्यूज फैंस इसलिए देखते हैं कि वो जान सकें कि उनके फेवरेट स्टार्स की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है. ऐसा ही गॉसिप से भरा इंटरव्यू वो होता है जो डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करते हैं; इसका नाम कॉफी विद करण (Koffee with Karan) है. कॉफी विद करण के एक पुराना एपिसोड का क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) गेस्ट्स हैं. इस इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने ऐश्वर्या से, अभिषेक के सामने सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ा एक पर्सनल सवाल पूछा जिसका जवाब अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है…



 

 

 

Abhishek के सामने जब Aishwarya से पूछा गया था Salman से जुड़ा सवाल

कॉफी विद करण के जिस क्लिप की हम बात कर रहे हैं उसमें अपने फेमस रैपिड फायर (KWK Rapid Fire) राउन्ड में करण जौहर ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन के सामने पूछते हैं कि उनके हिसाब से शाहरुख खान, आमिर खान, सैफ अली खान और सलमान खान में से बॉलीवुड के सबसे फेमस और बेस्ट ‘खान’ कौन से हैं! करण की भाषा में, ऐश्वर्या के हिसाब से ‘खान ऑफ ऑल सीजन्स कौन हैं?’

 

 

 

 

देखिए….

https://www.instagram.com/reel/CrXV_xyJAD9/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

दंग करने वाला था ऐश्वर्या राय का जवाब

लोग उम्मीद कर रहे थे कि इस सवाल को सुनकर शायद ऐश्वर्या राय तोहड़ा सकपका जाएं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ! इस सवाल को सुनकर उनका पहला रिएक्शन यह था कि हर बार सिर्फ ‘खान’ को लेकर सवाल क्यों पूछे जाते हैं, ‘बच्चन’ को लेकर सवाल क्यों नहीं किये जाते! एक्ट्रेस ने कहा- खान्स नहीं हम बच्चन हैं! उनकी भाषा में- ‘वी आर बच्चन्स फॉर ऑल सीजन्स! एंड माइ नेम इज नॉट खान!’ एक्ट्रेस के इस जवाब ने सभी को हैरान कर दिया

error: Content is protected !!