सक्ती. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा, अड़भार, मुक्ता एवं सिंघरा में 8 अलग-अलग समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है.
आपको बता दें कि डभरा में संवरा, चौहान, महंत समाज सामाजिक भवन के लिए 19-19 लाख रूपये, अड़भार में कटकवार, साहू, देवांगन समाज सामाजिक भवन के लिए 19-19 लाख रूपये, मुक्ता में बरेठ समाज सामाजिक भवन के लिए 19 लाख एवं सिंघरा में चंद्रा समाज सामाजिक भवन के लिए 19 लाख रूपये की स्वीकृति कराई है.