Chhattisgarh Politics : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नन्दकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर तंज कसा, ‘बोरे बासी तिहार के दिन नमक नहीं खाने वाले नेता ने कांग्रेस प्रवेश किया, ‘बोरे बासी में नमक बिना स्वाद कहां ?’, ‘नन्दकुमार साय का यूज एंड थ्रो के हिसाब से काम करेगी कांग्रेस’, कांग्रेस बताए किस नेता को इतना पद दिया, जितना भाजपा ने नंदकुमार साय को दिया’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नन्दकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नन्दकुमार साय, नमक नहीं खाते और वे ऐसे दिन कांग्रेस में गए, जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बोरे बासी दिवस मना रही है. सभी छत्तीसगढ़िया को पता है कि बोरे बासी बिना नमक के मजा नहीं आता, उसमें नन्दकुमार ऐसे नेता हैं, जो नमक नहीं खाते. ऐसे में उनका कांग्रेस प्रवेश में स्वाद नहीं रहा है, क्योंकि बोरे बासी में नमक जरूरी है और नन्दकुमार साय नमक नहीं खाते.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने यह भी कहा कि छ्ग में बोरे बासी खाने की परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है. अब छ्ग की कांग्रेस सरकार बासी खाना सीखा रही है. ऐसे में छ्ग में पदस्थ परदेशिया अफसर, कांटा वाले चम्मच से बोरे बासी खा रहे हैं, ऐसा देखकर हास्यास्पद स्थिति बन जा रही है.

नारायण चन्देल ने यह भी बड़ा बयान दिया है कि नन्दकुमार साय को भाजपा ने इतना दिया है, उसके बाद भी वे कांग्रेस में कैसे गए, यह समझना मुश्किल है. कांग्रेस, उनका यूज करेगी और फिर किनारे कर देगी. जितना भाजपा ने नन्दकुमार साय को दिया है, क्या कांग्रेस ने किसी आदिवासी नेता को इतने सारे पद दिया है. ऐसे में कांग्रेस, नन्दकुमार साय का यूज एंड थ्रो के हिसाब से काम करेगी. यह सबको पता है कि कांग्रेस में जो भी गया, उसका क्या हश्र, यह सबको पता है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

error: Content is protected !!