Sakti Big News : NCP के प्रदेश अध्यक्ष और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा को फोन पर रूपये की मांग करते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की मिली धमकी, बेटी को भी मिली धमकी, जांच में जुटी सक्ती पुलिस

सक्ती. NCP के प्रदेश अध्यक्ष और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा से कल रात रूपये की मांग करते हुए गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी मिली है. कुछ दिन पहले उनकी बेटी को भी रूपये की मांग करते हुए धमकी भरा फोन आया था. घटना की शिकायत सक्ती थाने में की गई है.



पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने बताया कि ‘मोर पैसा मोर जमा पूंजी वापस करो के तहत हस्ताक्षर अभियान’ उन्होंने शुरू किया है, तब से मेरे और परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, वहीं कल रात में 8: 45 में उनके नंबर पर फोन आया और धमकी देते हुए रूपये की मांग की गई. इस दौरान गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा. पूर्व में 10 मई की उनकी बेटी नताशा वर्मा के फोन पर भी रूपये की मांग करते हुए धमकी भरा फोन आया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

धमकी भरे फोन आने के बाद नोबल वर्मा ने घटना की जानकारी उनके निज सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार को दी, जिसके बाद निज सुरक्षा अधिकारी ने सक्ती थाने में घटना की लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि नोबेल वर्मा वर्तमान में NCP के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में 1993 से 1998 तक कांग्रेस से विधायक और राजस्व मंत्री रहे. इसके बाद 2003 से 2008 छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर विधानसभा में NCP से एक मात्र विधायक बने थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एसपी के बाद कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया, 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे, कार सवार सीट बेल्ट बांधेंगे, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आदेश जारी किया, आदेश में ये लिखी बड़ी बात... पढ़िए...

उनके पिता भवानी लाल वर्मा 1967 से 1990 के बीच 23 साल तक विधायक रहे और 3 बार श्यामा चरण और अर्जुन सिंह के मंत्री मंडल में मंत्री रहे, 1992 से 1997 तक जांजगीर लोकसभा के सांसद थे.

error: Content is protected !!