JanjgirChampa News Update : 1 माह से लापता छात्र की कुएं में लाश मिलने का मामला, SP ने जांच के लिए बनाई स्पेशल टीम, इन्हें शामिल किया गया…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में 1 माह से लापता छात्र की कुएं में लाश मिलने के मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में टीम गठित की है. टीम में जांजगीर टीआई लखेश केंवट समेत 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. घटना की परिस्थिति के हिसाब से हत्या की आशंका जताई गई है. पुरानी लाश होने की वजह से सिम्स बिलासपुर में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है. फिलहाल, पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस की टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

दरअसल, 13 अप्रेल को मुड़पार गांव के छात्र विशेष धीवर लापता हो गया था. परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान एक माह बाद 14 मई को कुएं में छात्र विशेष धीवर की लाश मिली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 जुलाई को, शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु कार्यशाला की पहल : गगन जयपुरिया

error: Content is protected !!