Janjgir News : धुरकोट में मनाया गया विश्व माहवारी दिवस, महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वछता को लेकर जागरूक किया गया

जांजगीर-चाम्पा. महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वछता को लेकर नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धुरकोट में 28 मई को विश्व माहवारी दिवस मनाया गया.



इस अवसर पर जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने कहा कि भगवान ने इस संसार में महिला को माँ के रूप में सम्मान दिया है। प्रतिमाह होने वाले मासिक धर्म के दौरान संयम बरतने, खानपान में ध्यान देने और संतुलित भोजन करने की सलाह दी.

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने हरेक माताओं, बहनो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा कि जान है, तो जहाँन है, इसलिए स्वास्थ्य के साथ साथ स्वछता हम सबके जीवन में अति आवश्यक है.

बलौदा ब्लॉक अंतर्गत कुरदा कलस्टर के बिहान नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह की सचिव पुष्पा यादव ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक महिला को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नेपकिन पैड का प्रतिदिन कम से कम चार बार इस्तेमाल करने की सलाह दी.

इस मौके पर मितानिन चंचला सिंह, कमला कहरा, रंजीता सिंह, बीना साहू, प्रेमलता राठौर, मिना साहू, वंदना सिंह, रहि सिंह, दिनेश नंदनी साहू, दीप राठौर, शशि राठौर, सुनीता साहू, शोभा, रानी यादव, लक्ष्मीन राठौर, सावित्री सिंह, फिरबाई बरेठ, मनीषा धीवर, रेवती बाई, कविता कहरा, पुष्पा धीवर, कौशिल्या, फुलेश्वरी बरेठ, गायत्री साहू, सुमन कुमारी श्रीवास, फूलबाई कर्ष, लकेश्वरी,चन्द्रकला, चन्द्रकांता धीवर, मालती कहरा, शकुंतला साहू, पुनीबाई कहरा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

error: Content is protected !!