Champa Bike Thief : घर के सामने में खड़ी बाइक की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा की सिंधी कॉलोनी में घर के सामने में खड़ी बाइक की चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर चाम्पा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में माधो प्रसाद सोनी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने ससुराल सिंधी कॉलोनी आया था और घर के सामने में बाइक क्रमांक CG 22 G 8893 को खड़ी किया थ. जब माधो प्रसाद सोनी घर से बाहर निकला तो बाइक वहां खड़ी नहीं थी. बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!