Pamgarh Accident : पामगढ़ के में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक बिलासपुर रेफर, पुलिसकर्मी की बताई जा रही घटनाकारित कार

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ की सिंचाई कॉलोनी के पास तेज रफ्तार पुलिसकर्मी की कार ने बाइक सवार 19 वर्षीय युवक देव बंजारे को ठोकर मार दी. बाइक के गिरने से युवक को गंभीर चोट आई है, जिसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं कार में सवार 3 लोगों को भी मामूली चोट आई है. बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Arrest : लूट का आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, पामगढ़ की सिंचाई कॉलोनी के पास चेउडीह के रहने वाले 19 वर्षीय युवक देव बंजारे को सामने से आ रही कार ने ठोकर मार दी दी. इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आने से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया. वहां से गंभीर स्थिति होने पर घायल बाइक सवार युवक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!