Champa Thief : सूने घर में हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी शंकर नगर के सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में रामेश्वर प्रसाद राठौर ने पुलिस को बताया है कि उसका जीजा मोहन राठौर घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गया है और मोहन राठौर के घर का देखरेख रामेश्वर प्रसाद राठौर करता है. तभी मोहन राठौर के घर में रहने वाले किरायेदार ने रामेश्वर प्रसाद राठौर को फोन करके बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

तभी रामेश्वर प्रसाद राठौर गया और देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था और घर अंदर में रखी आलमारी खुली हुई थी. तब रामेश्वर प्रसाद राठौर अपने जीजा मोहन राठौर को फोन कर के पूछा तो बताया कि आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 3 हजार रूपए, कुल कीमती 90 हजार रूपए को घर में तोड़फोड़ कर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!