JanjgirChampa DeadBody : सड़क किनारे युवक की लाश मिली, सारागांव पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव के चोरिया मोड़ के पास सड़क किनारे युवक की लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.



सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सारागांव के चोरिया मोड़ के पास सड़क किनारे लाश मिलने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारण का पता चलेगा. पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अभी उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!