जांजगीर-चाम्पा. जिले में वैसे देखा जाय तो राज्य सरकार की महत्वकांक्षी गौठान योजना फ्लॉप होते नजर आ रहीं है. इसका ताज़ा उदाहरण बलौदा ब्लॉक के अंतिम पूर्वी छोर में स्थित और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के गृहग्राम सारागाँव से लगा हुआ जाटा गाँव में देख सकते हैं, जहाँ फेंसिंग के बिना लाखों की लागत से निर्मित गौठान कौड़ी काम का नहीं है, जबकि इस गौठान में पशु आश्रय स्थल, छावनी, सेनिग्रेसन शेड, कोटना, वर्मीटेंक, चारो तरफ सीपीटी, डबरी निर्माण आदि काम पूर्ण हुए करीब दो साल हो गईं है। ऐसे में अधिकारियो की घोर लापरवाही, निष्क्रियता को देखते हुये नाराज जाटा के सैकड़ो ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के मूड में हैं.
जाटा गांव की सरपंच अनिता सपन मिरी ने बताया कि शासन के आदेश के मुताबिक जाटा और आश्रित ग्राम बहेराडीह के मॉडल गौठान में नियमित गोबर की खरीदी का काम हो रहा है, मगर जाटा में निर्मित गौठान और चारागाह में फेंसिंग का काम नहीं होने से यहाँ पर किसी भी प्रकार की आजीविका गतिविधियों का संचालन नहीं हो रहा है। इसकी जानकारी जनपद बलौदा को कई बार दिया जा चूका है और गौठान तथा चरागाह के चारो तरफ फेंसिंग के लिए राशि स्वीकृति की मांग भी की जा चुकी है.
उल्लेखनीय है कि आश्रित गाँव में गौठान को मॉडल गौठान का स्वरूप देकर कई तरह की आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और पंचायत मुख्यालय के गौठान में सब कुछ बनने के बाद सिर्फ और सिर्फ फेंसिंग का काम नहीं होने से राज्य सरकार की मंसा पर पानी फिर गईं है।
बिहान की सक्रिय महिला राजकुमारी पाटले और हेमकुमारी यादव ने बताया कि यहाँ पर 25 महिला स्व सहायता समूह है। गौठान भी यहाँ सरकार बहुत ही बढ़िया बनाई है। मगर यहाँ के गौठान और चरागाह में फेंसिंग नहीं होने के कारण लाखों रूपये की लागत से निर्मित गौठान कोई काम का नहीं है।
रीपा के लिए सर्वोत्तम साबित हो सकता है जाटा गौठान
जाटा बहेराडीह के कृषक मित्र दीनदयाल यादव ने बताया कि बलौदा ब्लॉक में जाटा एकमात्र ऐसा गौठान है। जहाँ गौठान के आसपास करीब पचास एकड़ से भी अधिक जमीन है और पक्की सड़क तथा बिजली की भी सुविधा है। जो रीपा गौठान के लिए सचमुच में सर्वोत्तम साबित हो सकता है। इस गौठान को रीपा में शामिल करने जिले के तत्कालीन कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर से मिलकर चर्चा किया गया था। चर्चा के दौरान इस गौठान को रीपा के द्वितीय चरण में शामिल करने का अश्वासन कृषक मित्र को दी गईं थीं। वैसे रीपा अंतर्गत यह गौठान हरेक मापदंड के नियम के मुताबिक सही है। जिसे देखते हुये शीघ्र पुनः कलेक्टर को शीघ्र ही मुलाक़ात करने की बात सरपंच अनिता सपन मिरी और बिहान के महिलाओ ने कही है।
सब्जी बाड़ी का गढ़ है जाटा गांव
क्षेत्र में यह गाँव सब्जी बाड़ी का गढ़ माना जाता है। दो साल पहले भी यहाँ पर ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा बिहान की महिलाओ को सब्जी खेती और नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत यहाँ की सब्जी खेती को देखने 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी भी पहुंचें थे। वहीं बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने किसान स्कूल के उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के समक्ष जाटा में कोल्ड स्टोरेज की मांग भी रखी थीं। जिसे पहल करने का आश्वासन दी गईं है।