JanjgirChampa News : अफरीद गांव में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने गोठान का किया निरीक्षण, महिलाएं बना रही गोबर पेंट

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के अफरीद गांव में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने गोठान का निरीक्षण किया. यहां गोठान में बनाए जा रहे गोबर पेंट का अवलोकन किया और महिलाओं के प्रयास की काफी सहराना की. साथ ही, आगे बढ़ने के लिए अच्छे काम के लिए अपील की है. अफरीद गोठान में अब तक 54 हजार लीटर गोबर पेंट बना लिया है और जनपद के माध्यम से बिक भी गया है. इस निरीक्षण के दौरान जन प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

इस मौके पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छ्ग की कांग्रेस सरकार के द्वारा गोठानों को आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार बेहतर काम रही है. अफरीद गांव के गोठान में महिलाओं के द्वारा गोबर पेंट बनाया जा रहा है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!