PM Modi US Visit: एलन मस्क समेत इन 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM Modi, जानें कौन-किस क्षेत्र में हैं महारथी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून से 23 जून तक अमेरिका दौरे पर हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय रिश्ते के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के चार दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी लगभग 24 लोगों से मुलाकात करेंगे।



इन 24 दिग्गजों से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान टेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, नसीम निकोलस तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डेनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ. पीटर आग्रे, डॉ, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से मुलाकात करेंगे। अपने अमेरिका दौरे में पीएम मोदी इन हस्तियों से बातचीत करके दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग मजबूत करने को लेकर भी चर्चा करेंगे।

अपने क्षेत्र में खास है सबकी उपलब्धियां
यह सभी अपने-अपने क्षेत्र के महान दिग्गज है। इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि शामिल हैं। माना जा रहा है कि मुलाकात के बाद पीएम मोदी इन सभी दिग्गजों को भारत आमंत्रित भी कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इन दिग्गजों के बारे में बताएंगे कि आखिर कौन व्यक्ति किस क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर चुके हैं और यह किस तरह से भारत के लिए अहम हैं।

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात बेहद अहम
अपने अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। इससे पहले साल 2015 में दोनों की मुलाकात हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी और टेस्ला के मालिक की ये मुलाकात काफी अहम है, क्योंकि एलन मस्क टेस्ला की भारत में टेस्ला फैक्ट्री लगाना चाहते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा होने में परेशानी आ रही है। टेस्ला का इंपोर्ट टैक्स कम करने के अनुरोध को भारत ने इनकार कर दिया था। पीएम मोदी ने साल 2015 में अमेरिका के टेस्ला फैक्ट्री का दौरा भी किया था।

कौन हैं नील डेग्रसे टायसन?
नील डेग्रसे टायसन एक अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक हैं। खगोल विज्ञान के प्रति उनका आकर्षण बचपन में शुरू हो गया था। 9 साल की उम्र में उन्हें अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के पुराने हेडन प्लैनेटेरियम में सितारों के बारे में करीब से बताया गया, जिसके 29 साल बाद, 1996 में वह तारामंडल के सबसे कम उम्र के निदेशक बने। नील डेग्रसे टायसन ‘द प्लूटो फाइल्स (2009)’ जैसी किताबों के साथ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग इंडियन-अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह (फागू)
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग इंडियन-अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह (फागू) से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने इनके साथ मिलकर मोटे अनाज का फायदा बताते हुए एक गाना रिलीज किया है। सिंगर फागू के इस गाने में पीएम मोदी की आवाज भी सुनने को मिलने वाली है। इस स्पेशल सॉन्ग को 16 जून को रिलीज किया गया है।

यूएस शेरपा के रूप में भी काम कर चुके हैं माइकल फ्रोमैन
अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी माइकल फ्रोमैन से भी मुलाकात करेंगे। माइकल फ्रोमैन 2013 तक अमेरिका के राष्ट्रपति के सहायक और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे। उन्होंने G7, G8 और G20 शिखर सम्मेलन में यूएस शेरपा के रूप में भी काम किया है।

ग्रैमी-नॉमिनेटेड कलाकार हैं चंद्रिका टंडन
पीएम मोदी भारतीय अमेरिकी-व्यवसायी और ग्रैमी-नॉमिनेटेड कलाकार चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे। चंद्रिका टंडन कैपिटल एसोसिएट्स की चेयरपर्सन हैं और लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स और बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक के बर्कली प्रेसिडेंशियल एडवाइजरी काउंसिल में निदेशक मंडल की सदस्य हैं।

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं पॉल रोमर
अर्थशास्त्री पॉल रोमर को दीर्घकालिक आर्थिक विकास की समझ और तकनीकी नवाचार के संबंध में उनके योगदान के लिए 2018 में अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रोमर को अर्थव्यवस्था पर तकनीकी इनोवेशन के प्रभाव को लेकर किए गए रिसर्च के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। पॉल रोमर वर्ल्ड बैंक के साथ मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर काम किया था।

‘द ब्लैक स्वान’ पुस्तक के लिए लोकप्रिय हैं निकोलस नसीम तालेब
लेखक निकोलस नसीम तालेब एक अमेरिकी निबंधकार हैं, जो अपनी किताब ‘द ब्लैक स्वान’ के लिए प्रसिद्ध हैं। ‘द ब्लैक स्वान’, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पब्लिश हुईं 12 सबसे प्रभावशाली पुस्तकों में से एक थी।

124 बिलियन डॉलर का प्रबंधन करती है रे डेलियो की कंपनी
निवेशक रे डालियो, दुनिया की सबसे बड़ी हेज फंड फर्म, ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक हैं। यह कंपनी 124 बिलियन डॉलर का प्रबंधन करती है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “डेलियो ने 2017 में ब्रिजवाटर के सह-सीईओ के रूप में सेवानिवृत्त हुए और 2021 में अध्यक्ष तथा 2022 में सह-मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में पद छोड़ दिया था।”

error: Content is protected !!