JanjgirChampa Accident : तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, गंभीर रूप से घायल युवक गया कोमा में, CCTV में कैद हुई घटना, अज्ञात कार चालक के खिलाफ पामगढ़ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटराबोड गांव में तेज रफ्तार कार ने 24 वर्षीय युवक सूरज कुमार लहरे को कुचल दिया. इससे घायल युवक इलाज के दौरान कोमा में चला गया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है. यह पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिर्री गांव के भरत लाल लहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा बेटा सूरज कुमार लहरे, अपने ससुराल कुटराबोड़ गांव था. कुटराबोड गांव के मुख्यमार्ग में वह टहलने निकला था, तभी अज्ञात तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. जहां से गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया है कि घायल युवक सूरज कुमार लहरे, कोमा में चला गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa News : दूसरे राज्यों के भारी वाहन देख यातायात पुलिस की टपकती है लार, ऐसे वाहनों को रुकवाती है यातायात पुलिस, फिर...

फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!