Janjgir Thief : बिल्डर के घर में चोरों ने धावा बोला, 10 लाख की चोरी की, लगातार चोरी की घटना से उठे सवाल, पुलिस को रोज चुनौती दे रहे बदमाश

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड 18 स्थित बिल्डर के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया और 1 लाख 73 हजार, सोने-चांदी जेवरात के साथ 10 लाख की चोरी की है. जांजगीर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है और पुलिस को चोरों के द्वारा लगातार चुनौती दी जा रही है. चोरी की बड़ी वारदात के बाद डॉग स्क्वायड और FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामले में तफ़्तीश कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

जांजगीर के वार्ड 18 निवासी आशीष गौरहा, अपने परिवार के साथ अमरकंटक गया हुआ था और घर में कोई नहीं था. चोरों ने इसका फायदा उठाया और दरवाजों की कुंडी, ताला तोड़कर भीतर घुसे. कमरे के भीतर आलमारी में रखे नगद 1 लाख 73 हजार और सोने-जेवरात को चोरों ने पार कर दिया है. खास बात यह है कि जिले में लगातार चोरी की घटना हो रही है और पुलिस के लंबे हाथ से चोर दूर हैं. रोज चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चोर चुनौती दे रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!