Sakti Big News : आरकेएम पॉवर प्लांट में संदिग्ध हालत में युवक की मौत मामला, घंटों चक्काजाम और 4-5 घंटे परिजन, ग्रामीणों से हुई बातचीत, प्लांट प्रबंधन के इस आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला… विस्तार से पढ़िए…

सक्ती. डभरा ब्लॉक के फगुरम चौकी क्षेत्र के उच्चपिंडा में संचालित आरकेएम पॉवर प्लांट में ड्राइवर के रूप में कार्यरत युवक की संदिग्ध मौत के मामले में घंटों चक्काजाम, 4-5 घंटे परिजन, ग्रामीणों से बातचीत और प्लांट प्रबंधन के द्वारा मृतक युवक के परिजन को 8 लाख रुपए मुआवजा के साथ नौकरी देने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ है. मौके पर डभरा एसडीएम, 4 तहसीलदार, 1 नायब तहसीलदार, एएसपी सहित पुलिस बल मौजूद रहा.



अधिकारियों ने बताया कि आरकेएम पॉवर प्लांट में ड्राइवर के रूप में कार्यरत युवक आकाश भारद्वाज की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने घंटों तक आरकेएम मार्ग पर चक्काजाम किया. फिर 4-5 घण्टे की बातचीत और प्लांट के प्रबंधन के द्वारा 8 लाख रुपए की मुआवजा, नौकरी देने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ हैं, वहीं कल 29 जून की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

इस दौरान डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल, तहसीलदार बिसाहिन चौहान, रवि राठौर, लक्ष्मीकांत कोरी, संजय मिंज, नायब तहसीलदार अभिजीत राज भानू, एएसपी गायत्री सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था.

error: Content is protected !!