Sakti Big News : शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, शराबबंदी को BJP मुद्दा बनाएगी तो… नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल के इस बयान पर कहा… पढ़िए…

सक्ती. चंद्रपुर विधानसभा के रामभांठा गांव में बूथ चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे. इस मौके पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री लखमा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को मुद्दा बनाने पर बीजेपी खुद हारेगी. बस्तर और सरगुजा संभाग पर शराबबंदी नहीं होगी. पूरे छत्तीसगढ़ के लिए समीक्षा की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर मंत्री लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का न दांत है, न मुंह है. टीएस सिंहदेव के उप मुख्यमंत्री बनने से पार्टी मजबूत होगी. यह कांग्रेस पार्टी और हाईकमान का अंदरूनी मामला है. बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है ?

इस मौके पर नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि ताराचंद साहू, दयाल सोनी, नगर पंचायत चंद्रपुर के एल्डरमेन आयुष अग्रवाल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Korba Judgement : बिजली चोरी के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, उपभोक्ता पर 5 लाख 88 हजार का जुर्माना और 2 महीने के कारावास की सजा...

error: Content is protected !!