Laptop Offer : परफेक्ट लैपटॉप के लिए नहीं करना होगा ज़्यादा खर्च, ब्रांड एक से एक और कीमत कुछ भी नहीं, टूट पड़े लोग

Laptop Offer: लैपटॉप की ज़रूरत अब ज़्यादातर काम के लिए पड़ ही जाती है. रास्ता चलते भी काम कुछ काम आ जाए तो लैपटॉप एक सहारा बन जाता है. लेकिन अगर नया लैपटॉप खरीदना हो तो समझ में नहीं आता कि कौन सा खरीदा जाए या फिर किसपर पैसे खर्च किए ताकि बाद में पछताना न पड़े. अगर आप भी किसी बेहतरीन लैपटॉप को खरीदने की तलाश में है तो आपके लिए फिलहाल अमेज़न एकमात्र प्लैटफॉर्म हो सकता है, जहां कम दाम में बेस्ट डील पर खरीदा जा सकता है.



दरअसल अमेज़न पर बेस्ट ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत यहां से दमदार ब्रांड के लैपटॉप को 79% के डिस्काउंट कीमत पर घर लाया जा सकता है. इस लिस्ट में लेनोवा, ऑनर, HP जैसा ब्रांड शामिल है.

Lenovo IdeaPad Slim लैपटॉप को ग्राहक 40% की छूट पर खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और ये प्लैटिनम ग्रे कलर में उपलब्ध है. ये बहुत ली स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन प्रदान करता है. इसमें 64जीबी की हार्ड डिस्क मिलती है. अमेज़न से इस लैपटॉप को सिर्फ 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Dell Vostro 3420 मेटल लैपटॉप को अमेज़न से 27% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता. अमेज़न सेल 2023 पर उपलब्ध ये लैपटॉप टाइटन ग्रे कलर में आता है. इसे पावर-पैक लैपटॉप कहना गलत नहीं होगा. इसमें 16 जीबी रैम और 512GB SSD मिलता है. ये डेल लैपटॉप आपको अपनी फाइल को आसानी से स्टोर करने और एक्सेस करने की अनुमति देता है. इसे अमेज़न पर 65,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

error: Content is protected !!