साहू समाज के पदाधिकारी एवं समाजसेवी शिवप्रसाद साहू का निधन, 14 जुलाई को गृहग्राम खोरसी में दी जाएगी श्रद्धांजलि

जांजगीर-चाम्पा- शिवरीनारायण क्षेत्र के खोरसी गांव निवासी शिवप्रसाद साहू का निधन हो गया है. वे साहू समाज के पदाधिकारी थे और वे हमेशा अपने जीवन में समाज के लिए कार्य किए. समाज में उनकी पहचान समाजसेवी के रूप में है.



 

– आपको बता दें कि 1 जनवरी 1968 में शिवप्रसाद साहू का जन्म हुआ था. युवा अवस्था के बाद से ही उन्होंने समाज के प्रति रुझान रखा और लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की. वे साहू समाज में सचिव के पद पर भी कार्यरत थे. कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी और उन्हें बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 5 जुलाई को उनका निधन हो गया. जैसे ही गांव में उनके निधन की बात पहुंची. इसके बाद गांव में शोक का माहौल रहा है. 14 जुलाई को उनके गृहग्राम खोरसी में दशकर्म का कार्यक्रम रखा गया है, जहां पहुंचकर लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

error: Content is protected !!